उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने ‘स्वयं घोषित सचिव’ ? एवं सिनौला एनक्लेव रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोशिएशन को जारी किया नोटिस

देहरादून। बता दे कि लम्बे समय से सिनौला एनक्लेव रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने कई बार नोटिस जारी किया था ।एडवोकेट अजय कुमार सैलवाल ने सिनौला एनक्लेव रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन, पता-156, अहलूवालिया हाउस, सिनौला एनक्लेव, वार्ड नं० 1, मालसी रोड, सिनौला, देहरादून, के द्वारा की जा रही गतिविधियों के सम्बन्ध में शिकायत की थी।
जिसमें उनके द्वारा यह अवगत कराया गया है, कि सोसाइटी में जगह-जगह फ्लैक्स लगाये गये है, जिसमें अंकित किया गया है, कि “सोसाइटी में फ्लैट, फ्लोर, मल्टी स्टोरी का निर्माण सिनौला एनक्लेव सोसायटी में नहीं किया जायेगा। अब उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सोसाइटी की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध दायर याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा सोसाइटी को नोटिस जारी कर, अगली तारीख पर जवाब तलब किया है ।