लक्षद्वीप के लोगों की हुई मौज, सरकार ने 15 रुपए सस्ता किया पेट्रोल-डीजल

लक्षद्वीप के लोगों की हुई मौज, सरकार ने 15 रुपए सस्ता किया पेट्रोल-डीजल
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक अहम फैसले के तहत लक्षद्वीप द्वीप में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप के लिए 15.3 रुपये प्रति लीटर, कावारत्ती और मिनिकॉय के लिए 5.2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती कर दी है। कीमतों में बदलाव लागू कर दिया गया है। सोशल मीडिया एक्‍स पर पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कटौती की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केंद्रशासित प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया। उन्होंने कहा, ‘लक्षद्वीप के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में एंड्रॉट और कालपेनी द्वीपों में 15.3 रुपये लीटर और कवरत्ती और मिनिकॉय में 5.2 रुपये लीटर की भारी कमी की गई है।’

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर पोस्ट कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ‘पहले नेता आते थे और परिवार के साथ छुट्टी मनाकर चले जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने लक्षद्वीप वासियों को अपना परिवार माना है। यह मोदी की गारंटी है, जिसका भारत के सभी हिस्सों में रहने वाले लोगों को सुशासन के रूप में फायदा मिल रहा है।’

क्या हैं नई कीमतें
लक्षद्वीप के सभी आइसलैंड पर पेट्रोल डीजल की कीमत अब पेट्रोल के लिए 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 95.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है। लक्षद्वीप में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड 4 आइसलैंड पर पेट्रोल-डीजल सप्लाई करता है। ये Kavaratti, Minicoy, Andrott और Kalpeni हैं।

Anita Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *