लोकसभा चुनाव में लोकप्रिय नेता बने सीएम धामी

लोकसभा चुनाव में लोकप्रिय नेता बने सीएम धामी
Spread the love

उत्तराखंड में 80 से भी अधिक क्षेत्रों में कर चुके हैं रोड शो और प्रचार

यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में भी स्टार प्रचारक

देहरादून।  इस लोकसभा चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी भाजपा के स्टार प्रचारकों की अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड की पांच सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए कई चुनावी सभाएं की है। रोड शो किये हैं और लगभग हर विधानसभा को कवर किया है। राज्य के सभी जिलों के नारी शक्ति कार्यक्रम व लाभार्थी सम्मेलन को मिलाकर लगभग इनकी सँख्या 80 के आसपास हैं। पिछले तीन महीनों में इसके अलावा वह यूपी में भी चुनाव प्रचारक के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर जा रहे हैं। उन्हें राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भी चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने यूपी के मझौला में पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। सीएम धामी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में जनता मौजूद थी। सीएम धामी देश के क्षितिज पर एक नवोदित स्टार प्रचारक के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता, सख्त नकल कानून, धर्मांतरण कानून बनाकर अपनी एक अलग छवि बनाई है। डेमोग्राफिक चेंज के साथ ही लैंड जिहाद और लव जिहाद को भी रोकने का काम किया है। इसके चलते देश भर में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। यही कारण है कि भाजपा के 37 स्टार प्रचारकों की सूची में उनका 12वां स्थान है। यदि भाजपा उत्तराखंड में सभी पांच सीटें जीत जाती है तो यह सीएम धामी की बड़ी उपलब्धि होगी। इसके लिए उन्होंने अथक मेहनत की है।

Anita Amoli

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *