स्वास्थ्य व जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित हुए अनिल सती

स्वास्थ्य व जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित हुए अनिल सती
Spread the love

“उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2024” से सम्मानित हुई राज्य की कई हस्तियां

देहरादून। उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब ने देहरादून में उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2024 का आयोजन किया। जिसमें लोकसंस्कृति, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, जनसेवा, फ़िल्म निर्माण, सामाजिक कार्यों, कला-साहित्य, आरटीआई, के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली हस्तियों को समान्नित किया गया। स्वास्थ्य व जनसंपर्क के क्षेत्र में सम्मानित होने वाले अनिल सती उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। अनिल सती वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के टीबी अनुभाग में आईईसी अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं।

अनिल सती करीब 20 वर्षों से जनसम्पर्क के क्षेत्र में कार्यरत हैं। वह पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) से जुड़े हुए हैं। अनिल सती पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के सचिव भी हैं। विगत वर्ष जनसंपर्क के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। अनिल सती इसके साथ ही जनहित से जुड़ी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के जन जागरूकता कार्यक्रमों (टीबी, एड्स, नशा मुक्ति, स्वच्छता) में भी सक्रियता से योगदान देते रहते हैं। अनिल सती उत्तखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की जनसंपर्क टीम में भी कार्य कर चुके हैं।

Anita Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *