24 घंटे में वनाग्नि के 40 मामले आए सामने, 70 हेक्टेयर क्षेत्र को पहुंचा नुकसान 

24 घंटे में वनाग्नि के 40 मामले आए सामने, 70 हेक्टेयर क्षेत्र को पहुंचा नुकसान 
Spread the love

प्रदेश में अब तक 1385 हेक्टेयर जंगल को हुआ नुकसान 

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को वनाग्नि की घटनाओं में कुछ कमी दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में 40 मामले सामने आए हैं, जिनमें करीब 70 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आया। अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा के मुताबिक बुधवार को गढ़वाल मंडल में वनाग्नि की 13, कुमाऊं मंडल में 25 और वन्यजीव क्षेत्रों में दो घटनाएं सामने आईं। इसमें 69.73 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आया। उधर, छह से आठ मई के बीच गढ़वाल वन प्रभाग में वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से 44,600 लीटर पानी का छिड़काव किया गया।

इसका असर वनाग्नि की घटनाएं कम होने के तौर पर सामने आया। अब तक प्रदेश में वनाग्नि की 1038 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 1385 हेक्टेयर जंगल को नुकसान हुआ है। उधर, वनाग्नि के मामलों में अब तक वन विभाग ने 417 वन अपराध दर्ज किए हैं, जिनमें अज्ञात के खिलाफ 356, ज्ञात के खिलाफ 61 मामले शामिल हैं। इनमें नामजद आरोपियों की संख्या 75 है। नौ मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Anita Amoli

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *